शनिवार, 13 सितंबर 2025

गौतमबुद्ध नगर में 14 सितंबर को होगी NDA/NA व CDS परीक्षा, आठ केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम!!

शेयर करें:


गौतमबुद्ध नगर में 14 सितंबर को होगी NDA/NA व CDS परीक्षा, आठ केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 12 सितंबर 2025।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की NDA/NA (II) और CDS (II) परीक्षा 2025 आगामी 14 सितंबर को जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें से 5 केंद्रों पर एनडीए/एनए और 3 केंद्रों पर सीडीएस की परीक्षा होगी।


जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने विकास भवन सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचकर जिम्मेदारी निभाने और परीक्षा को नकल-विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए।


👉 पुलिस विभाग को खासतौर पर हिदायत दी गई है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर न ले जाने दिया जाए।
👉 सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से कार्यरत रहें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
👉 लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एनडीए/एनए की परीक्षा दो पालियों में जबकि सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। बैठक में यूपीएससी के इंस्पेक्टिव ऑफिसर, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।