शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

🖌️ "विकसित भारत" पर चित्रकला प्रतियोगिता, विजेताओं को ₹51,000 तक पुरस्कार!!

शेयर करें:


🖌️ "विकसित भारत" पर चित्रकला प्रतियोगिता, विजेताओं को ₹51,000 तक पुरस्कार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 26 सितंबर 2025 – जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सूचित किया कि शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत "विकसित भारत" की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 30 सितंबर 2025, प्रातः 09 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, सेक्टर-12 में आयोजित होगी।

प्रतियोगिता का उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों और कला प्रेमियों को प्रेरित करना है, ताकि वे कला के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत की परिकल्पना तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रस्तुत कर सकें।

प्रतियोगिता में तीन वर्ग होंगे:

  • जूनियर वर्ग: कक्षा 9 से 12
  • सीनियर वर्ग: स्नातक एवं परास्नातक
  • सामान्य वर्ग: सभी आयु वर्ग के कला प्रेमी

सीनियर और सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता पहले दिनांक 24 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-39 में आयोजित की गई थी। अब उन्हें पुनः अवसर देते हुए 30 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, सेक्टर-12 में आमंत्रित किया गया है। पहले प्रतिभाग कर चुके कलाकारों को पुनः भाग लेने की आवश्यकता नहीं है।

प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार राशि इस प्रकार है:

  • प्रथम: ₹51,000
  • द्वितीय: ₹21,000
  • तृतीय: ₹11,000

साथ ही सभी विजेताओं को फ्रेम किए गए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

संपूर्ण आयोजन में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है ताकि प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता और कला के माध्यम से "विकसित भारत" की झलक प्रस्तुत कर सकें।।