🚔 थाना सेक्टर-63 पुलिस का बड़ा शस्त्र अभियान, 01 गिरफ्तार!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 26 सितंबर 2025: थाना सेक्टर-63 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 01 अवैध देशी पिस्टल और 05 जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम. बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
सुमित पुत्र संजय, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम वाजिदपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
कार्यवाही का विवरण:
दिनांक 26.09.2025 को पुलिस ने ग्राम बहलोलपुर में सुमित को पकड़ते हुए उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और लोकल इंटेलिजेंस की सफलता को दर्शाती है।
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0- 434/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-63, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण:
- 01 अवैध देशी पिस्टल
- 05 जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा ।।