कालकाजी मंदिर सेवादार की हत्या: अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र भी शामिल!!
दो टूक:: दिल्ली// दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में पिता-पुत्र समेत तुगलकाबाद के दो चचेरे भाई भी शामिल हैं।
शनिवार रात मंदिर में 35 वर्षीय सेवादार योगेंद्र सिंह (निवासी- हरदोई, यूपी) की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। विवाद ‘चुन्नी-प्रसाद’ को लेकर हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें कई लोग योगेंद्र को बुरी तरह पीटते नज़र आ रहे हैं।
आरोपियों की पहचान
- अतुल पांडे (30) – गोरखपुर मूल निवासी, घटना के दौरान भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
- मोहन उर्फ भूरा (19) – तुगलकाबाद निवासी
- कुलदीप बिधूड़ी (20) – तुगलकाबाद निवासी, मोहन का चचेरा भाई
- नितिन पांडे (26) – दिल्ली निवासी
- अनिल कुमार (55) – नितिन का पिता, आरोपियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी (साउथ-ईस्ट) हेमंत तिवारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) में मुकदमा दर्ज किया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।।