सोमवार, 1 सितंबर 2025

एमएलसी नरेंद्र भाटी बोले– जनता का स्नेह ही है मेरी सबसे बड़ी ताकत, विकास कार्यों के उद्घाटन पर मिला सम्मान!!

शेयर करें:


एमएलसी नरेंद्र भाटी बोले– जनता का स्नेह ही है मेरी सबसे बड़ी ताकत, विकास कार्यों के उद्घाटन पर मिला सम्मान!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: बुलंदशहर// सिकंदराबाद विधानसभा के गाँव तिल की मढ़ैया में एमएलसी नरेंद्र भाटी ने अपने स्वनिधि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीणों और समर्थकों ने भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान पाकर भावुक हुए एमएलसी नरेंद्र भाटी ने कहा –


“आप सभी का यह प्यार और स्नेह ही मुझे हमेशा जनहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। जनता की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा संकल्प है।”


कार्यक्रम में सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह,महेश भाटी नेताजी (तिलपता) समेत कई गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि विकास की गति इसी तरह आगे भी निरंतर जारी रहेगी।।