गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा : सेक्टर-44 के स्टेलर अपार्टमेंट में IT की बड़ी रेड, REDTAPE समूह के ठिकानों पर छापेमारी!!

शेयर करें:


नोएडा : सेक्टर-44 के स्टेलर अपार्टमेंट में IT की बड़ी रेड, REDTAPE समूह के ठिकानों पर छापेमारी!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध जूता-परिधान कंपनी REDTAPE के मालिक और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।


जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है। टीमों द्वारा दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।


सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं और बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी की आशंका को लेकर की जा रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में एक साथ कई जगहों पर रेड पड़ने से कारोबारी जगत में हड़कंप मचा हुआ है।


फिलहाल आयकर विभाग ने इस छापेमारी पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन कार्रवाई लगातार जारी है।।