गौतमबुद्धनगर पुलिस-प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 221,360 वर्गमीटर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त!!
पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में प्राधिकरण की टीम ने अधिग्रहित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण, मेडबंदी, फार्म हाउस, बाउंड्रीवाल एवं आरसीसी संरचनाओं को ध्वस्त किया। पुलिस की सक्रिय उपस्थिति और प्रभावी समन्वय के चलते यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न हुई।
🟦 नोएडा जोन की कार्रवाई
नोएडा जोन में पुलिस व नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में 2600 वर्ग गज, 1470 मीटर और 06 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई। कुल 11 स्थानों पर कार्रवाई की गई, जिनमें प्रमुख हैं:
- थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सेक्टर-104 हाजीपुर स्थित 1300 वर्ग गज मकान को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
- थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में ग्राम सुल्तानपुर सेक्टर-128 और गढ़ी शाहपुर की लगभग 1300 वर्ग गज भूमि मुक्त कराई गई।
- थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में हिण्डन नदी डूब क्षेत्र की लगभग 500 मीटर भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
- थाना फेस-2 क्षेत्र में सेक्टर-110, पंचशील, एनएसईजेड, गेझा और कचहरी-1 चौकी क्षेत्र में लगभग 970 मीटर रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया गया।
- थाना फेस-3 क्षेत्र में माननीय न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-68 में स्थित डूब क्षेत्र की 06 बीघा भूमि मुक्त कराई गई।
🟥 ग्रेटर नोएडा जोन की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस व प्राधिकरण की टीम ने 221,360 वर्गमीटर, 1902 बीघा, 101 एकड़, 130 मीटर और 1500 गज भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई। कुल 27 स्थानों पर कार्रवाई हुई, जिनमें प्रमुख हैं:
- थाना बिसरख क्षेत्र में ग्राम ईटैडा, पुराना हैबतपुर, पतवाड़ी व अन्य स्थानों की लगभग 275 बीघा भूमि व अवैध पुलिया को ध्वस्त किया गया।
- थाना बादलपुर क्षेत्र में ग्राम अच्छेजा की लगभग 05 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
- थाना सूरजपुर क्षेत्र में ग्राम खोदना खुर्द, भनौता व तिलपता की लगभग 1,48,000 वर्गमीटर भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
- थाना ईकोटेक-03 क्षेत्र में वैदपुरा, सैनी, सुनपुरा व तुस्याना गांवों की लगभग 90,000 वर्गमीटर भूमि अवैध निर्माण से मुक्त कराई गई।
- थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में सेक्टर-145 की 100 एकड़ भूमि और शाहदरा क्षेत्र की 1500 गज भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
- थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में शफीपुर, तुगलपुर मार्केट और कोण्डली बांगर-तिलवाड़ा में बने फार्म हाउस व अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।
- थाना दनकौर क्षेत्र में ग्राम तालड़ा स्थित एक एकड़ भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया।
✍️ निष्कर्ष
इस व्यापक अभियान के जरिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने प्राधिकरण व जनता के सहयोग से क्षेत्र में भूमाफियाओं और अवैध कब्जाधारियों पर कड़ा संदेश दिया है।
पुलिस कमिश्नरेट ने साफ किया है कि आगे भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
