साइबर फ्रॉड पीड़ित को पुलिस ने दिलाई बड़ी राहत, ₹1.85 लाख वापस!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना बिसरख पर एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें वादी/पीड़ित व्यक्ति के साथ साइबर ठगी कर ₹1,85,050 की रकम हड़पी गई थी। पुलिस टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और संबंधित पक्षों से समन्वय स्थापित किया। अथक प्रयासों के बाद पूरी ठगी की रकम ₹1,85,050 पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी गई।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर चल रहे साइबर सुरक्षा और जागरूकता अभियानों की सफलता का प्रमाण है। पुलिस कमिश्नरेट की टीमें नियमित रूप से साइबर अपराध पर रोकथाम और बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, ताकि आमजन ऐसे अपराधों से सुरक्षित रह सकें।
अपने गुम हुए पैसे वापस पाकर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनकी तत्परता व पारदर्शिता की सराहना की।
👉 यह मामला न केवल पुलिस की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है बल्कि आम जनता को भी जागरूक करता है कि किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते मदद मिल सके।।
