शनिवार, 13 सितंबर 2025

बुलंदशहर: जेवर में नकली पनीर पकड़े जाने के बाद दुग्ध प्लांट पर छापा, 15 क्विंटल दूध मिला!!

शेयर करें:

बुलंदशहर: जेवर में नकली पनीर पकड़े जाने के बाद दुग्ध प्लांट पर छापा, 15 क्विंटल दूध मिला!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: बुलंदशहर। नोएडा के जेवर में नकली और मिलावटी पनीर पकड़े जाने के बाद अब बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने थाना जहाँगीरपुर क्षेत्र के कलाखुरी गांव में स्थित एक दुग्ध प्लांट पर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान प्लांट से करीब 15 क्विंटल दूध बरामद हुआ। साथ ही दूध और पनीर के कई नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। हालांकि मौके पर ऐसा कोई रासायनिक पदार्थ नहीं मिला, जिससे मिलावटी दूध तैयार किया जा सके।


अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई जेवर में पकड़ी गई नकली पनीर की खेप के बाद संदिग्ध सप्लाई चेन को लेकर की गई है। फिलहाल नमूनों की रिपोर्ट आने तक प्लांट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।।