शनिवार, 20 सितंबर 2025

लखनऊ : बुजुर्ग के खाते से 1.10 लाख रुपये जालसाजो ने निकाला।।||Lucknow: Fraudsters withdrew Rs 1.10 lakh from an elderly man's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुजुर्ग के खाते से 1.10 लाख रुपये जालसाजो ने निकाला।।
दो टूक :लखनऊ आशियाना क्षेत्र में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक बुजुर्ग के खाते से 1.10 लाख रुपए निकल गए। बुजुर्ग की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर 4 में रहने वाले 65 वर्षीय हरीशंकर सत्यार्थी के अनुसार उनका आशियाना इलाके में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में बचत खाता संचालित है। बीते 12 सितम्बर को उन्हें दूसरे खाते में कुछ धनराशि मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से स्थानांतरित करनी थी लेकिन थ्री होल्डलिमिट खत्म हो गई थी । जिस पर उन्होंने अपने खाते को चेक किया तो जानकारी हुई की उनके उक्त बैंक खाते से जालसाजों ने कई बार में 95,990 रूपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्शन कर  रूपये पार कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर करने के साथ बैंक को सूचित कर अपने खाले एवं नेटबैकिंग को  बन्द करने की बात कह स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।  पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।