गुरुवार, 11 सितंबर 2025

इकोटेक-03 पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को दबोचा!!

शेयर करें:


इकोटेक-03 पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को दबोचा!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक-03 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र सज्जन खां निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर (अलीगढ़) को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सूफियाना पार्क के पास से दबोचा।


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त मुबारक और मृतक जितेंद्र उर्फ विनय हल्द्वानी क्षेत्र में एक ही कमरे में किराये पर रहकर डिलीवरी बॉय का काम करते थे। खाना मंगाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, विवाद बढ़ने पर मुबारक ने जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना इकोटेक-03 पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह वांछित चल रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 365/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस, थाना इकोटेक-03 में अभियोग पंजीकृत है।।