सुल्तानपुर :
ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर विकासखंड के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निशा तिवारी के स्थानांतरण के विरोध में गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीडीओ की मौजूदगी में प्रधानों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की और स्थानांतरण आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग की।
गौरतलब है कि निशा तिवारी का स्थानांतरण प्रतापपुर कमैचा कर दिया गया है। इसके विरोध में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रमन सिंह के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लॉक सभागार में बैठक कर रणनीति बनाई। तय हुआ कि विधायक को एक मांगपत्र सौंपा जाएगा, जिसे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को भी प्रेषित किया जाएगा।
मांगपत्र में कहा गया है कि निशा तिवारी के कार्यकाल में योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आई है। ग्राम पंचायतों के विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं, ऐसे में इस समय उनका स्थानांतरण विकास कार्यों में बाधा डालेगा।
मौके पर प्रधान रौनक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, प्रधान बजरंग बहादुर सिंह, प्रधान सत्य प्रकाश पांडेय, अजय सिंह, पवन यादव, राजू चौबे, मशरूर आलम सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।