गुरुवार, 14 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :हाथ से छूटी लग्गी गले मे जा लगी मासूम की हुई दर्दनाक मौत गांव में छाया मातम।||Sultanpur:The lathi slipped from the hand and got stuck in the neck of the innocent child, causing a painful death, mourning prevailed in the village.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
हाथ से छूटी लग्गी गले मे जा लगी मासूम की हुई दर्दनाक मौत गांव में छाया मातम।
◆तीन बहनों के बीच प्रियांशु था इकलौता बेटा।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सरतेजपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। नौ वर्षीय किशोर बकरी का चारा तोड़ने के लिए लग्गी लेकर पेड़ पर चढ़ा था अचानक हाथ से लग्गी छूटने से किशोर के गले पर जा लगी और गला कट गया। बेटे की चीख सुनते ही पिता दौड़े और आनन-फानन में निजी वाहन से उसे अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र सरतेजपुर गॉव निवासी रमेश का एकलौता बेटा नव वर्षीय प्रियांशू गुरुवार को बकरी के लिए चारा तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। हाथ में पकड़ी लग्गी अचानक छूटकर सीधे उसके गले पर जा लगी, जिससे उसका गला कट गया।
हादसे के समय परिजन घर के काम में व्यस्त थे। बेटे की चीख सुनते ही पिता दौड़े और आनन-फानन में निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
◆प्रियांशू तीन बहनों के बीच अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर में मातम पसरा है और गांव का हर शख्स गमगीन है। शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया।
हल्का उपनिरीक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि पुलिस को घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है ।