सुल्तानपुर :
पेंशनविहीनों ने निकाला रोष मार्च
पुरानी पेंशन बहाली के साथ विद्यालय युग्मन का किया विरोध।
दो टूक : अटेवा सुल्तानपुर ने तिकोनिया पार्क में अटेवा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर NPS UPS निजीकरण के खिलाफ और पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में एक सभा की। सभा में जनपद के हजारों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभा को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। प्राथमिक संघ के राजेंद्र पांडे, दिनेश उपाध्याय, कृष्ण कुमार सिंह, जूनियर संघ के रणधीर सिंह, देवेंद्र तिवारी, फार्मासिस्ट संघ के लक्ष्मण स्वरूप के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अशोक सिंह, tsct के वैभव सिंह और अटेवा के लगभग सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष मंत्री ने अपनी बात रखी।
सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में सरकार से रोष व्यक्त किया और विद्यालय युग्मन के साथ समायोजन का पुरजोर विरोध किया।
सभी वक्ताओं ने बताया कि जिस तरह सरकार है अपने कदम पीछे खींच रही है, उसे अपना आदेश ही वापस लेने पर शिक्षक कर्मचारी मजबूर कर देगा।
सभा का संचालन अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने किया।
अंत में सभा समाप्त कर सभी शिक्षक कर्मचारी रोष मार्च के लिए तिकोनिया पार्क से बाहर निकले और डाकखाना चौराहे से गंदा नाला रोड होते हुए जिला अस्पताल के सामने से बस अड्डे की ओर आजाद मूर्ति से मुड़कर पुनः जिलाधिकारी कार्यालय की ओर अग्रसर हुए।
अंत में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन हुआ।