शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर:अवैध रूप से संचालित स्कूलों पर कसा शिकंजा।।||Ambedkar Nagar:Crackdown on illegally run schools.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
अवैध रूप से संचालित स्कूलों पर कसा शिकंजा।।
◆बीइओ प्रिया पाठक के छापे से स्कूल प्रबंधकों के उड़े होश।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के कुशल दिशा निर्देशन एवं दिशा निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक के द्वारा अवैध रूप से बिना मान्यता के कक्षा संचालन करने वाले विद्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।सर्व प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक के द्वारा केडी वालशिक्षा  निकेतन यर्की पर छापेमारी की गई।जहां पर घोर अनियमित पाई गई,1से5 तक की कक्षा की मान्यता के बदले अवैध रूप से 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं। जिस पर बीइओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। और तो और विद्यालय में न विद्यालय के प्रिंसिपल मौजूद थे और न ही प्रबंधक स्कूल का कोई भी रिकॉर्ड उपस्थित स्टाफ के द्वारा नहीं दिखाया गया,सोने पर सुहागा यह रहा कि ऑफिस में कृषि सलाह केंद्र संचालित होता पाया गया,मौजूदा स्टाफ के द्वारा निरीक्षण में सहयोग भी नहीं किया गया और विरोध किया गया लिहाजा खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक के द्वारा पुलिस सहयोग का सहारा लेना पड़ा मौके पर ही बच्चों की छुट्टी करा दी गई,तथा कक्षा कक्ष में ताला जड़ दिया गया, और कठोर शब्दों में चेतावनी दी गई की कल से अवैध  कक्षाएं संचालित नहीं होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में निर्धारित मानदंड के अनुसार उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।दूसरा आरपीजीके आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरथुआ सरैया में भी निरीक्षण के दौरान घोर अनियमितता का बोलबाला रहा जहां पर 6 से 10 की मान्यता विभाग द्वारा स्वीकृत है,और कक्षा एक से पांच तक तथा 11,12 की कक्षाएं भी अवैध रूप से संचालित थी जिसको तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बंद कराकर छात्रों की छुट्टी कर दी गई,और विद्यालय के स्टाफ को हिदायत देते हुए बताया गया कि दोबारा बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।