अम्बेडकरनगर :
गोली काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के सम्मनपुर थाना अंतर्गत पलई रामनगर में हुए गोलीकांड मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला है।
थाना सम्मनपुर प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया गोली लगने से घायल ब्यक्ति के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार :
बताते चले कि जनपद के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के पलई कल्याणपुर में एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सम्मनपुर,सर्विलांस टीम ,एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया । आरोपियों के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ! गिरफ्तार आरोपी के ऊपर थाना सम्मनपुर में 165/25 के तहत भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज है । आरोपियों क नाम जयहिंद पुत्र राम जियावन और उसके चाचा मुन्ना यादव पुत्र शिवपूजन यादव के बीच पैतृक जमीन के पैसे को लेकर विवाद था ! दोनों पक्ष 30 जुलाई शाम को पलई रामनगर बाजार में आपस में बात- चीत कर रहे थे बहश और झड़प शुरू हो गई इस दौरान मुन्ना यादव ने फायर झोक दिया और विजय उर्फ राम केवल को जाकर गोली लगी । घायल विजय को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । उक्त प्रकरण में कल जैनापुर ईट भट्ठे के पास से आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया ।