शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

आजमगढ़ :पुलिस द्वारा एक कैमरामैन पत्रकार को मारने पीटने को लेकर पत्रकारो में आक्रोश

शेयर करें:
 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
 दो टूक,आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में आज भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ कि जिला इकाई बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया है। बैठक में सरायमीर थाना कि पुलिस द्वारा एक कैमरामैन पत्रकार गणेश मिश्रा को  सरायमीर थाना पर तैनात सिपाही आशु सिद्दीकी, श्रेष्ठ यादव, और सुमित यादव द्वारा कमरा में बंदकर मारपीटा गया । जिसके कारण उसके नाक, कान और मुँह से खून आने लगा है। तो उसका मेडिकल कराकर चलान कर दिया गया था। आज पीड़ित ने घटना कि जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को लिखित सूचना दिया है तो उन्होंने सी ओ फूलपुर जॉच का आदेश दिया है। और उसके बाद अपने पत्रकार साथियों को घटना कि जानकारी दी है और बताया कि उसने एक ओला गाड़ी खरीदी थी। जो सालों से एजेंसी पर सरायमीर खराब होने के कारण खड़ी थी। गुरुवार को दोपहर एजेंसी के लोगों ने उसे बुलाया और तीनों सिपाहियों को बुलाकर एजेंसी में मारपीट कर घायल कर दिया और थाना में ले जाकर बंदकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। जिसकी भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कड़ी निंदा करते हुए दोषी तीनों सिपाहियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने कि मांग किया है। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक ज्ञानचंद पाठक, डॉक्टर शहनवाज खान, मोहम्मद शादिक, शाह आलम फराही, अबुजर आज़मी, सर्वेश तिवारी, जयहिंद यादव, धीरज तिवारी, राजेश पाठक, अखिलेश विश्वकर्मा, सिद्धेश्वर पाण्डेय, आदि पत्रकार  उपस्थित थे