लखनऊ :
जालसाजों ने गुमराह कर हासिल किया दस्तावेज करा लिया लोन,रिपोर्ट दर्ज।।
◆कोर्ट के आदेश पर जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित को जालसाजों ने धोखाधड़ी कर लोन दिलाने का झांसा दे दस्तावेज व सुरक्षा रूप साइन किया हुआ चेक हासिल कर लोन करा लिए जिसकी जानकारी पीड़ित को मुकदमा दर्ज होने पर हुई, पीड़ित ने कोर्ट में मदद की गुहार लगा आलमबाग थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग क्षेत्र के दामोदर नगर में रहने वाले लखन केसवानी की माने तो वर्ष 2018 के अगस्त माह में उनके फोन पर एक काल आया कि उन्हें सुविधा माइक्रोफाइनेंस से कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा जिसके झांसे में वह आ गए कालर के बताए अनुसार 18 अगस्त को उनके पास एक लड़का आया जिसने अपने आपको कंपनी का कर्मचारी बताया और लोन कराने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड लिया तथा एक जमानतदार का भी डिटेल लिया तथा इसके पश्चात एक चेक जिसपर उनके हस्ताक्षर किये हुए न धनराशि लिखा गया और न तारीख लिखी गयी और यह यह कहकर ले लिया कि, यह लोन के राशि की गारन्टर के तौर पर रहेगें और लोन की धनराशि का भुगतान होने के बाद आपको वापस हो जायेगी ये हमारी कम्पनी की पलिसी में है और अगले दिन लोन मिल जाने की बात कह चला गया लेकिन उन्हें कंपनी की ओर से कोई लोन प्राप्त नहीं हुआ कई बार पीड़ित ने फोन पर संपर्क भी किया लेकिन हर बार हेड ऑफिस से लोन पास होने की बात कह उन्हें टाल दिया गया लेकिन लोन नहीं मिला जब उन्होंने अपने दस्तावेज वापस मांगे तो यह कहा गया कि कागजात हेड ऑफिस से आने के बाद मिल जाएंगे । आरोप है उनके खिलाफ गौतम बुद्ध नगर नोएडा में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज करा दिया गया जिसकी जानकारी उन्हें वर्ष 2024 में समन आने पर हुई ।पीड़ित के अनुसार उसने आलमबाग थाने पर इस धोखाधड़ी की शिकायत की लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिला।जिसपर पीड़ित ने न्यायालय की शरण में मदद की गुहार लगाई है । कोर्ट के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने सुविधा माइक्रोफाइनेंस फर्म समेत सुचित्वन रस्तोगी,शिखर रस्तोगी,संजीव रस्तोगी और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।