शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लखनऊ : बाईक चोरी करने गिरोह के तीन गिरफ्तार दस बाईकें बरामद।||Lucknow : Three members of bike theft gang arrested, ten bikes recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बाईक चोरी करने गिरोह के तीन गिरफ्तार दस बाईकें बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना  कृष्णा नगर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके निशानदेही पर पुलिस टीम ने बरिगंवा रामलीला मैदान के पीछे से कुल नौ बाईकें और एक स्कूटी बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने तीनों शातिरों को जेल भेज दिया है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व लोकबंधु अस्पताल से बाइक चोरी हुई थी जिसके संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित किया गया था। शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल के पीछे से इस चोरी के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके निशानदेही पर चोरी की नौ बाईकें और एक स्कूटी बरामद किया गया है जिनके चोरी के मुकदमे नाका सरोजनीनगर और कृष्णा नगर में दर्ज है अन्य बरामद बाईकों के विषय में पता किया जा रहा है।पुलिस के पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय आरिफ पुत्र सूबेदार निवासी बादल खेड़ा थाना पारा जोकि ट्रक चालक है इसके अलावा आसू रस्तोगी पुत्र दिनेश कुमार निवासी पुराना हैदरगंज थाना बाजार खाला और सलमान पुत्र आजाद निवासी बुलाकी अड्डा सकुर का खेत थाना बाजार खाला लखनऊ के रूप में दिया है ।जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।