शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लखनऊ :साधू के बेश में दो बहरूपिए गिरफ्तार,लूट मामले गए जेल।।||Lucknow:Two impersonators dressed as sadhus arrested, sent to jail in robbery case.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साधू के बेश में दो बहरूपिए गिरफ्तार,लूट मामले गए जेल।।
दो टूक :लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के पुरानी जेल रोड पर मंगलवार शाम साधु वेश धारी दो बदमाशों ने भिक्षा मांगने के बहाने एक कार सवार से लूट की घटना को अंजाम दिया था पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को देवी खेड़ा रोड के पास गिरफ्तार कर कार सवार से लूटी गई चेन और पर्स में रखा 45 सौ रुपए बरामद किया है।
आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपना परिचय विक्की नाथ पुत्र मौस्मनाथ व अरूण नाथ पुत्र मीना नाथ निवासीगण 01 जीटी रोड निरंकारी कालोनी सपेरा बस्ती ग्राम आरके कालोनी थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में दिया है। जिनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।