शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लखनऊ : दबंगों ने मामूली सी टक्कर पर दूधिए को जमकर की पीटाई।।||Lucknow : Bullies beat up a milkman badly over a minor collision.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने मामूली सी टक्कर पर दूधिए को जमकर की पीटाई।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के पकरी पुल पर मंगलवार शाम दूध बेचकर कर अपने घर वापस जा रहे दूधिए की गाड़ी मामूली रूप से दूसरी गाड़ी को छू गई जिसपर दबंगों ने दूधिए पर हमला बोल दिया और सड़क पर पटक जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित दूधिए ने पुलिस से शिकायत की है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर के आजाद नगर निवासी इन्द्रजीत यादव पुत्र दरबारी लाल यादव के अनुसार मंगलवार शाम वह करीब 9 बजे पकरी के पुल की ओर से दूध विक्री कर अपने घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में उसकी बाइक दूसरी बाइक से छू गई जिसपर ध्रुव रावत और अजय रावत सवार थे वह नुकसान का हर्जाना भी देने को तैयार था इसके बावजूद दोनों आरोपितों ने अपने साथियों को बुला उस पर हमला बोल दिया और लोहे की राड,लात घुसो से उसकी पिटाई करने लगे और सड़क पर पटक जमकर पीटा लोगो की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित की नामजद शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।