सुल्तानपुर :
तालाब में मिला दिव्यांग युवक का शव,
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के सिद्धि गनेशपुर अंतर्गत माधवपुर शुक्ल गांव में शुक्रवार को तालाब से एक दिव्यांग युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राम अवतार (26) पुत्र स्व. जगन्नाथ मौर्य निवासी माधवपुर शुक्ल के रूप में हुई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कूरेभार क्षेत्र माधवपुर शुक्ल गॉव शुक्रवार को तलाब मे शव उतराता देख इलाके मे सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को तलाब से बाहर निकाला। जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त कराई। शव की पहचान दिब्यांग राम अवतार (26) पुत्र स्व. जगन्नाथ मौर्य निवासी माधवपुर शुक्ल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। एक दिन से लापता थे जिनकी तलाश परिजन कर रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें युवक के शव पर स्पष्ट चोट के निशान दिखाई दिए है जिससे उसकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
◆थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या समेत सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।