अम्बेडकर नगर :
ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के शातिर चार चोर गिरफ्तार।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाने पुलिस टीम ने सड़क पर खड़े ट्रैकों से डीजल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी का डीजल एवं कार बरामद किया। गिरफ्तार चोरो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना अहिरौली थाने में डीजल चोरी करने का दर्ज मुकदमे का खुलासा करने के लिए गठित पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र मे रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान लगातार कड़ी नजर रखी जा रही थी,आरोपियों की निशानदेही पर दविश दी जा रही थी। वहीं इस शातिर खतरनाक घटना का अनावरण करना अहिरौली पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गया था।परंतु ताजतर्रार थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक गौरव पटेल के नेतृत्व में हाथपाकड़ से पटेल तिराहा रोड के मध्य रेलवे फाटक के पास से मंजय कनौजिया पुत्र श्याम लाल कन्नौजिया निवासी मुस्तफाबाद थाना अहिरौली तथा भीम पांडे पुत्र शीतला प्रसाद निवासी मुस्तफाबाद थाना अहिरौली को चार पहिया वाहन किया सोनेट कार के साथ गिरफ्तार किया गया। शातिर चोरों के पास से चार पहिया वाहन सहित तीन डीजल रखने वाली टंकी,90 लीटर डीजल और ट्रकों की टंकी खोलने वाला रिंच भी बरामद किया गया है।पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने स्वीकार किया गया उनके द्वारा चुराया गया डीजल जियाराम यादव तथा सूर्यभान यादव को जो की आटा चक्की चलाते हैं को बेचा जाता था आटा चक्की चलाने वाले दोनों व्यक्तियों को भी अहिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।वही इस शातिर चोरी की घटना के सफल अनावरण से आम जनमानस में खुशी की लहर है।