लखनऊ :
साईबर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड से निकल गए दो लाख रुपए,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक क्रेडिट कार्ड धारक को जालसाजों ने एन्यूवल चार्ज हटाने के नाम पर बातचीत के दौरान उनके कार्ड से करीब दो लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।
विस्तार :
मिली जानकारी के कृष्णा नगर क्षेत्र आजाद नगर निवासी राजेंद्र कुमार प्रजापति एसबीआई बैंक के खाताधारक है और उसी बैंक के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है। पीड़ित के अनुसार उनके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक एन्यूवल चार्ज बहुत ज्यादा कट रहा था जिसे हटाने के लिए उन्होंने कस्टमर केयर पर ऑनलाइन आवेदन किया था। पीड़ित के अनुसार बीते 8 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया कालर ने अपना नाम पूजा शर्मा बताया और बातचीत के दौरान उसने उसके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दी और इस दौरान दो बार में उसके क्रेडिट कार्ड से 1.97 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए ।जिसका मैसेज प्राप्त होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। पीड़ित खाताधारक की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।