मऊ :
अपहरण मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 30 अगस्त को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भुजहीं मोड़ पुलिया के पास मु0अ0सं0 322/2025 140(3),115(2),352,351(3),318(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1. यशवंत विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र बासुदेव विश्वकर्मा ग्रा0 सिंह पुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्षस दूसरे ने अपना नाम 2. अजय वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी सिंहपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष तीसरे ने अपना नाम 3. ओमप्रकाश यादव उर्फ शेरू पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी ग्राम खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
कड़ाई से पूछताछ में उक्त अभियुक्तो द्वारा बताया गया किं हम लोग 26 अगस्त को आशुतोष त्रिपाठी उर्फ अंशू मास्टर के बुलाने पर उसकी गाड़ी से करहां के पास भैंसहां आये थे जहां आशुतोष त्रिपाठी बताया था कि यहीं ग्राम चकजाफरी का रहने वाला सोनू कुमार पुत्र भोला प्रसाद जो सफेदा कटवाने का काम कराता हैं उसके पास कुछ पैसा बाकी हैं उसी को लेना है, अभी वह भी आयेगा और कुछ देर बाद सोनू कुमार आया उससे हम सब गाड़ी से उतरकर बात चीत कर रहे थे लेकिन वह पैसा देने से मना करने लगा जिस पर हम सभी लोगो द्वारा सोनू को मारपीट कर आशुतोष के गाड़ी मे बैठा दिये और फिर आशुतोष गाड़ी चलाते हुए चिरैयाकोट की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में कुछ लोग रुकवा लिये मौका पाकर हम लोग वहां से भाग गये थे आज फिर बात चीत करने के लिए आये थे। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. यशवंत विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र बासुदेव विश्वकर्मा ग्रा0 सिंह पुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष
2. अजय वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी सिंहपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
3. ओमप्रकाश यादव उर्फ शेरू पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी ग्राम खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण–*
1. मु0अ0सं0 322/2025 धारा 140(3),115(2),352,351(3),318(4) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ ।