शनिवार, 30 अगस्त 2025

लखनऊ : होटल मे चाचा से मिलने पहुची युवतियों से छेड़खानी,मैनेजर समेत दो पर FIR दर्ज।।||Lucknow : FIR registered against two people including the manager for molesting girls who had come to meet their uncle in a hotel.||

शेयर करें:
लखनऊ : होटल मे चाचा से मिलने पहुची युवतियों से छेड़खानी मैनेजर समेत दो पर FIR दर्ज।।||
दो टूक : राजधानी लखनऊ कृष्णा नगर क्षेत्र के बाराबीरवा में स्थित एक निजी होटल के रेस्टोरेंट में अपने चाचा से मिलने आए दो सहेलियों संग छेड़खानी हो गई । चाचा ने विरोध किया तो आरोपित धमकाने लगे। जिसकी शिकायत चाचा ने कृष्णा नगर थाने पर की है ।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद मिर्जापुर के रहने वाले पीड़ित के अनुसार उन्होंने मेक माई ट्रिप एप्प द्वारा लखनऊ के बारावीरवा में स्थित होटल का कमरा नंबर 309 बुक किया था जिसमें वह ठहरे हुए थे शुक्रवार शाम उन्होंने लखनऊ में रह रही अपनी भतीजी को मुलाकात के बुलाया था भतीजी अपने सहेली के साथ आई थी वह लोग होटल के पांचवें तल पर संचालित होटल के रेस्टोरेंट में बैठे बातचीत कर रहे थे तभी उनके नजदीक वाले टेबल पर दो अज्ञात व्यक्ति आकर बैठ गए और उनके भतीजियों को अश्लील इशारे करने लगे और उनके भतीजी के साथ छेड़खानी की जिसपर उन्होंने होटल के मैनेजर आलोक प्रकाश से शिकायत की तो मैनेजर आरोपितों का ही साथ देने लगे और उन्हें ही धमकी दिया कि अपना बिल क्लियर करे और होटल से चलते बने। पीड़ित चाचा ने कृष्णा नगर थाने पर होटल मैनेजर समेत दो अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी और धमकी के आरोप में शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।