शनिवार, 30 अगस्त 2025

मऊ :पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर सवारी भरे ट्रेन में पिस्टल लगाकर व्यापारी से छिनैती।||Mau:At Pipri Dih railway station, a businessman was robbed at gunpoint in a train full of passengers.||

शेयर करें:
मऊ :
पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर सवारी भरे ट्रेन में पिस्टल लगाकर व्यापारी से छिनैती।
दो टूक : मऊ जनपद मे पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेल खंड पर पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से छपरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15 112 में स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने के दौरान बाहर से आए तीन असलाधारी बदमाशों ने व्यापारी को पिस्तौल लगाकर उसका बैग व मोबाइल लेकर भाग गए।गौरतलब हो के मऊ शहर कोतवाली के निजामुद्दीन पुरा मोहल्ला निवासी मनोज का एक प्रतिष्ठान जखनियां रेलवे स्टेशन पर है जहां से वह प्रतिदिन ट्रेन से आवागमन करते हैं। शुक्रवार की शाम जखनिया से इंटरसिटी ट्रेन के माध्यम से वह मऊ जंक्शन आ रहे थे। पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर बीच की लाइन पर उक्त ट्रेन किसी ट्रेन को क्रॉसिंग करने के लिए खड़ी थी। तभी अचानक तीन युवक बोगी में घुसे व गेट के पास ही खड़े मनोज को धकिआते हुए पिस्टल लगा दिए और उनके कंधे में लटका बैग व सामने जेब में रखी मोबाइल लेकर तुरंत फरार हो गए। हमलावरों के हाथ में पिस्टल देख व्यापारी आवाक रह गए। अन्य यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक तीनों बदमाश बैग व मोबाइल लेकर बाहर की तरफ भाग गए। इसकी सूचना पीड़ित द्वारा रेलवे के हेल्पलाइन पर दी जा चुकी है।