लखनऊ :
आलमबाग बस अड्डे से यात्री का बैग चोरी, रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टैंड से बीते एक सप्ताह पूर्व एक यात्री का बैग बस से चोरी हो गया जिसमें उसका मोबाइल फोन पैसे और कपड़े थे । पीड़ित ने घटना की शिकायत ऑनलाइन की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ ग्राम अनेई थाना जहानागंज निवासी शिवचरण भगत के अनुसार वह बीते 23 अगस्त को समय रात्रि करीब 11:20 बजे आलमबाग बस अड्डा से आज़मगढ़ जाने वली बस में बैठा था। वहीं पीड़ित का कहना था कि वह पानी की बोतल लेने के लिए बस से उतरा और जब वापस आया तो उसका बैग अपने स्थान पर मौजूद नहीं था। जिसकी खोजबीन करने के बाद उसने पुलिस को जानकारी दे घटना की शिकायत ऑनलाइन की है। पीड़ित यात्री की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।