शनिवार, 2 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर हुआ एक्सीडेंट, कार मे मिला नशीला पदार्थ।||Sultanpur : Accident happened on Purvanchal Expressway, intoxicating substance found in car.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर हुआ एक्सीडेंट, कार मे मिला नशीला पदार्थ।
दो टूक : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 82 हलियापुर थाना क्षेत्र में इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई। 
जानकारी के अनुसार,कार गाजीपुर की ओर से लखनऊ जा रही थी,तभी बीती रात किसी अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हैरत की बात यह रही कि हादसे के बाद कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। जब यूपीडा कर्मियों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें कई बोरों में संदिग्ध नशीला पदार्थ पोस्ते का छिलका भरा मिला। गाड़ी पर पंजाब नंबर दर्ज है,जिससे इसकी गतिविधियां और भी संदिग्ध मानी जा रही हैं।मौके पर पहुंची हलियापुर पुलिस ने वाहन को टोचन कर थाने पहुंचाया है। थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि बोरों में भरे पदार्थ की जांच की जा रही है। यदि यह पोस्ते का छिलका ही निकला,तो इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।फरार संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मामला नशे की तस्करी से जुड़ा हो सकता है।