मंगलवार, 12 अगस्त 2025

मऊ :प्रेमी जोडे की प्रेम कहानी का दु:खद अन्त।।||Mau:The sad ending of the love story of a loving couple.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रेमी जोडे की प्रेम कहानी का दु:खद अन्त।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : पहले प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, फिर दुखी होकर प्रेमी ने भी मौत को लगाया गले।।
विस्तार :
मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का अंत रविवार को हो गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक प्रेमी ने प्रेमिका की मौत के बाद दुखी होकर रविवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बसरीपुर गांव निवासी अभिषेक (22) पास के गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था। किसी बात को लेकर उसकी प्रेमिका ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को पता चला तो वे युवती को अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजन उसे लेकर आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के साथ ही उसका प्रेमी भी अस्पताल पहुंचा था। उसकी मौत की खबर जैसे ही अभिषेक को हुई तो वह अस्पताल से बाहर निकल गया। उधर, युवती के परिजन शव को लेकर घर चले गए। इधर, अभिषेक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर जहानागंज थाना व चक्रपानपुर चौकी की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था। उसे मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर लेकर आए थे। जैसे ही प्रेमिका की मौत की खबर मिली प्रेमी ने भी अस्पताल से बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।