मऊ :
बेकाबू ट्रेलर विधुत स्टेशन के आवासीय भवन में घुसा।
।।संवाददाता -देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के टडियाव वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर बुधवार को करीब तीन बजे भोर में गिट्टी से लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर विधुत सब स्टेशन के पास लगे पोल व तारो को तोडते हुए आवासीय मकान में जा घुसा टकराया । टक्कर में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय एक महिला मकान में सोई थी वह बाल बाल बच गई। टक्कर के दौरान बिजली सब स्टेशन के पोल झूक गये। टक्कर होने के बाद बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। गनीमत रही अनियंत्रित ट्रेलर बगल में विधुत सब स्टेशन में नहीं घुसा वरना कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बुधवार को भोर में करीब तीन बजे गिट्टी से लदी ट्रेलर ट्रक हाईवे पर स्थित टढियाव सब विद्युत स्टेशन तक पहुंचा , अचानक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर कर बिजली सब स्टेशन से सटे विभागीय कर्मियों के रहने वाले आवासीय मकान को टक्कर मार दी। टक्कर में मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अन्दर सोई महिला जान बचाकर किसी तरह से वहां से भागी। हैंडपंप मोटर सब क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के खम्भे भी खम्भे भी एक तरफ लुढ़क गए। घटना के समय आसपास के लोग सोये हुए थे। तेज आवाज सुनने के बाद कुछ लोग दौड़े दौड़े घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद विभाग के घटनास्थल पर पहुंचे। और विभाग के अधिकारियों को सुचना दी । लोगों ने बताया कि शौचालय के लिए खोदे गए टैंक में फंसने के कारण अनियंत्रित ट्रेलर वहीं पलट गई। वरना किसी बड़े हादसे के होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
इस बाबत टडियाव सब विद्युत स्टेशन जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला सज्ञान मे गाडी के खिलाफ तहरीर कोपागंज थाने मे दी जा रही है।