इटवा :
चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज को मिली एमएससी नर्सिंग की मान्यता।
जिले का पहला और एकमात्र एमएससी नर्सिंग कॉलेज,प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
दो टूक : इटावा जनपद के जसवंतनगर का चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने नर्सिंग शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए एमएससी नर्सिंग स्पेशियलिटी की कक्षाएं शुरू कर दी है।इस कोर्स के तहत विभिन्न विशेषताओं जैसे मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, पीडियाट्रिक नर्सिंग,ऑब्स्टेट्रिक एवं गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग,कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग तथा मेन्टल हेल्थ नर्सिंग में सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।यह संस्थान ज़िले का पहला और एकमात्र एमएससी नर्सिंग कॉलेज है जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।कॉलेज प्रशासन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज आकर सीधे संपर्क कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया का स्ट्रे राउंड कॉउंसलिंग 24 अगस्त रविवार को आयोजित की जाएगी।संस्था के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुँचाना है ताकि हमारे विद्यार्थी देश और विदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।एमएससी नर्सिंग की शुरुआत से छात्रों को शोध, नेतृत्व और उन्नत क्लिनिकल प्रैक्टिस में नए अवसर मिलेंगे। हमें विश्वास है कि हमारे संस्थान से निकलने वाला हर छात्र न केवल नर्सिंग पेशे का गौरव बढ़ाएगा बल्कि समाज की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।संस्था की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने कहा कि
एमएससी नर्सिंग कोर्स की शुरुआत हमारे संस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।इस कोर्स से विद्यार्थियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की समझ, रिसर्च की क्षमता और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव, ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. संदीप पांडेय,सुरेन्द्र शर्मा एवं मनीष चौधरी मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए संस्था के एमडी अनुज मोंटी यादव डॉ अंजलि यादव डॉ रीमा शर्मा