बुधवार, 20 अगस्त 2025

लखनऊ : अपराधियों के खिलाफ व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन।||Lucknow : Traders met Deputy CM and submitted a memorandum against criminals.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अपराधियों के खिलाफ व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सेगर से संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे व्यापारियों के साथ मुलाकात कर लखनऊ अयोध्या रोड चिनहट आदर्श ढाबा के संचालक रतन सिंह 19- 8- 2025 की रात को खाना खाने के बहाने वकील शंकर लाल पांडे कुछ काले कोट धारी गुंडो के साथ पहुंचे प्रतिमांह ₹10000 की डिमांड करते हुए बेटर से खाना लगाने के लिए बोला खाना लगाने में कुछ देरी होने से नाराज दबंगों ने बेटर से मारपीट की बचाव करने पहुंचे ढाबा के संचालक रतन सिंह छोटू को भी मारा पीटा उल्टा पुलिस बुलाकर ढाबा के मालिक रतन सिंह को ही थाने में बंद करवा दिया चिनहट पुलिस ने 151 में चालान कर दिया जब डी सी पी पूर्वी के कार्यालय पर  व्यापारी जमानत कराने के लिए पहुंचा उसी समय वकील के भेष में शंकर लाल पांडे के साथ में सैकड़ो की संख्या में लोग वहां पहुंच गए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाते हुए बेगुनाह व्यापारी को जेल भिजवा दिया पुरी घटना की जानकारी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी को दी गई  तत्काल प्रभाव से लखनऊ कमिश्नर को फोन करके कहा व्यापारियों का पूरा सहयोग करें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें इस मौके पर उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता  वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप साहू  महासचिव मनीष सिंह संयुक्त मंत्री मानिक लाल वर्मा लखनऊ जिला प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी पारा अध्यक्ष धर्मराज यादव इंदिरा नगर अध्यक्ष रानू सिंह अयोध्या रोड सचिव निर्भय सिंह मीडिया प्रभारी संजय अग्रहरी इत्यादि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं व्यापारी गण साथ में उपस्थित रहेl उक्त घटना से प्रदेश के समस्त व्यापारी आहत एवं आक्रोशित हैं