लखनऊ :
आशियाना में बच्चों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला जाने आधा सच,आधा अफसाना।
दो टूक : दोनो पक्ष आपस मे समझौता पत्र लिख,पीड़ित पक्ष पुलिस को गुमराह करता रहा,हादसे का समझौता पूरा न होने पर पीडित पक्ष ने घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस की किरकिरी कर दी।।
विस्तार :
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में दस दिन पूर्व बीते 10 अगस्त को सड़क पर खेल रहे तीन मासूम बच्चों पर अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक बच्चा गंभीर रूप से चोटिल हो गया । घटना के तीसरे दिन पीड़ित पक्ष ने आरोपी वाहन स्वामी व उसके बेटे के विरुद्ध स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पुलिस को हरकत में आता देख पीड़ित पक्ष ने बीते 15 अगस्त को दोनो पक्षों ने एक दूसरे को अच्छे पड़ोसी होने का हवाला देकर पड़ोसी धर्म का निर्वाहन करते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष आपसी लिखित समझौते की बात कह पुलिस को कार्यवाही करने से रोक दिया । घर पहुंचे दोनों पड़ोसियों मे आपसी संवाद हुआ और पीड़ित पक्ष ने आरोपी के समक्ष 10 लाख रूपये की मांग की तो आरोपी पक्ष ने 3 लाख रूपये देने की बात स्वीकार की । मांग पूरी न होने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस व आरोपी पर मिलीभगत का आरोप लगा घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीते 17 अगस्त की देर रात स्थानीय पुलिस ने पिता पुत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
◆मांग पूरी न होने पर सोशल मीडिया पर वायरल किया सीसीटीवी फुटेज :
आशियाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक सप्ताह तक आपसी सुलह समझौता व पैसों की मांग पूरी न होने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपी संग सांठगांठ का आरोप लगा घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जबकि घटना 10 अगस्त को कारीत हुई थी।
आरोपी ने कहा दे रहा था इलाज का पूरा खर्च :
वहीं आरोपी पक्ष सीएल वर्मा का कहना था कि घटना में घायल हुए मासूम बच्चे का पूरा खर्च उठाने को तैयार था लेकिन पीड़ित पक्ष एक सप्ताह से 10 लाख रुपयों की मांग पर अड़ा हुआ था दस लाख रूपये न देने पर मुकदमा दर्ज करा दिया।
◆बताते चलें कि आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में रहने वाले स्वास्थ विभाग से सेवानिवृत हरिद्वार पांडेय का मासूम पोता शौविक पांडेय बीते 10 अगस्त की दोपहर करीब 12:30 बजे अपने घर के दरवाजे पर अपने मासूम पड़ोसी बच्चों संग सड़क पर खेल रहा था । इसी दौरान अपने बेटे संग चारपहिया वाहन से आ रहे सीएल वर्मा और उनके शिवांश वर्मा ने बच्चों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे हरिद्वार पांडेय का पौत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गया । पोते के इलाज के बाद पीड़ित हरिद्वार पांडेय ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत देकर आरोपी पक्ष से समझौते की बात करने लगे । आरोपी पक्ष से समझौता न होने पर पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 17 अगस्त की देर रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।