बुधवार, 20 अगस्त 2025

लखनऊ : बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े ढेड़ लाख नगदी समेत लाखों के जेवरात किया चोरी।||Lucknow : Fearless thieves stole jewellery worth lakhs along with one and a half lakh cash in broad daylight.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े ढेड़ लाख नगदी समेत लाखों के जेवरात किया चोरी।
◆नाकाब पोस चोर ने बुजुर्ग महिला को धक्का मारकर हुआ फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र देवराजी बिहार सरायशेख में बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर मे घुसकर ढेड़ लाख नगदी व जेवरात समेत कीमती समान चोरी कर ले गए। घटना के दौरान घर की बुजुर्ग महिला बच्चों को लेने स्कूल गई हुई थी वापस आने पर गेट का ताला टूटा देख सतर्कता से घर मे घुसी और भाग रहे नाकाब पोस शातिर चोरो में से एक धरदवोचा लेकिन बदमाश ने महिला से छुड़ाकर दिवाल फांदकर फरार हो गया। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट 
क्षेत्र देवराजी बिहार सरायशेख सतरिख रोड़
निवासी प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू सिंह पत्नी रतन सिंह ने थाने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते 19 अगस्त को जो अपने पोते को स्कूल से लेने के लिए गयी थी वापस आने पर गेट का ताला खोलने पर आभास हुआ कि मकान के अन्दर कोई घूसा है तब तक दो अज्ञात व्यक्ति नकाब पहने हुए भागने का प्रयास कर रह थे एक व्यक्ति घर की बाउन्ड्री फांदकर भाग गया दूसरा नकाबपोश को पकड़ लिया लेकिन धक्का कर गिरा दिया और बाहर भागने मे कामयाब रहा। महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़कर आये महिला को उठाया और घटना की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश मे जुट गई।
पीडिता महिला ने बताया कि घर के अन्दर के मेन लाक का टूटा हुआ था, अन्दर जाने पर अपने गृहस्थी का सामान अस्त व्यस्त ( बिखरा हुआ) देख पांव के नीचे जमीन खिसक गई और देखने पर ऊपर और नीचे की मुख्य अलमारी और उसके सभी लाकर टूटे पडे मिले एंव मेरी बहु नेहा सिंह एंव मेरी स्वंय की सोने का सामान 105 ग्राम व मेरी को उपहार में मिला सोने का 145 ग्राम गहने व एक लाख चालीस हजार रूपये नगदी एंव उपहार में मिला सैमसंग मोबाइल फोन एंव अन्य चाँदी की पायलें, विछिया, एंव चाँदी का गिलास चोर चोरी कर ले गए है। दिनदहाड़े हुई घटना से कालोनी वासियों मे भय का महौल बन गया है। फिलहाल पुलिस मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर शातिर चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।