लखनऊ:
जमीनी विवाद में वकील पर जानलेवा हमला,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र बैरीसालपुर रेलवे क्रासिंग के पास जमीन विवाद मे अधिवक्ता पर आधा दर्जन हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों को आते देख वकील को मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग निकले। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनका सिर फट गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर बड़ी संख्या में वकील और परिचित लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।।
विस्तार :
अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा उर्फ विनोद निवासी निगोहां में रेलवे रोड पर रहते हैं।
वह मूल रूप से मीरख नगर मूल निवासी है। बीते मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से अपने गांव मीरख नगर जा रहे थे। उनका आरोप है कि बैरीसालपुर रेलवे क्रासिंग मोहनलालगंज के पास परिवार के ही चचेरे भाई रमाकांत मिश्रा उर्फ दीपू ने अपने 4-5 साथियों के साथ रोक लिया और गाली गलौज करते हुए सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वह लहूलुहान होकर बाइक से नीचे गिर गए। हमलावरों ने उन पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को आता देख हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।
गांव में ही रहने वाले परिवार रमाकांत मिश्रा उर्फ दीपू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह 11 बजे दोनों में खेत में विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया था।
अधिवक्ता पर हमले की खबर मिलते ही तहसील मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भारी संख्या में अधिवक्ताओं संग थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
◆इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।