शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मऊ : बेकाबू डंपर ने बाइक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत,भाई की हालत नाजुक।||Mau: Uncontrolled dumper crushed a bike rider, causing a painful death, brother's condition is critical.||

शेयर करें:
 मऊ : 
बेकाबू डंपर ने बाइक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत,भाई की हालत नाजुक।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाईक से जा रहे गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन दो सगे भाईयों में से एक की मौत हो गई और छोटा भाई अस्पताल मे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है l घटना शुक्रवार की सुबह मिट्टी लदे डंपर से बाइक की टक्कर होने के कारण घटित हुई. 
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हरदसपुर गांव निवासी दो सगे भाई रवि राजभर (30) और रामाश्रय राजभर (25) पुत्र श्रवण शहर के राघोपट्टी में गैस सिलिंडर देकर वापस घर जा रहे थे। इस बीच गाजीपुर तिराहा पर गाजीपुर की तरफ आ रहे मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठे बड़े भाई रवि की मौके पर मौत हो गई। जबकि छोटा भाई रामाश्रय गंभीर रूप से घायल हो गया। 
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परिवार की महिलाओं के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। 
 मृतक रवि की शादी हो गई थी। उसका एक पुत्र और एक पुत्री है।