शनिवार, 2 अगस्त 2025

मऊ : पैसो का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला दो लोग गिरफ्तार।।||Mau: Two people arrested in the case of converting religion by luring money.||

शेयर करें:
मऊ : 
पैसो का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला दो लोग गिरफ्तार।।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  02. अगस्त को थाना घोसी जनपद मऊ को धर्मेन्द्र निषाद पुत्र गोरख निषाद निवासी  कस्बा पश्चिम मोहल्ला वार्ड नं0-1 थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा सूचना प्राप्त हुआ किं दो व्यक्ति ग्राम पवनी में कुछ भोले भाले ग्रामिणों को धन का लालच देकर एक धर्म से दुसरे धर्म के तरफ धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में बहला फुसला रहे थे जिन्हे उ0नि बाली मौर्या द्वारा मौके से अभियुक्तगण संजय कुमार प्रजापति पुत्र मंद्रिका प्रसाद निवासी कन्धरापुर थाना मधुबन जनपद मऊ, बृजेश कुमार पुत्र सतिराम निवासी पवनी थाना घोसी जनपद मऊ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थान स्थानीय पर मु0अ0सं0 393/25 धारा 3 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. संजय कुमार प्रजापति पुत्र मंद्रिका प्रसाद निवासी कन्धरापुर थाना मधुबन जनपद मऊ ।
2. बृजेश कुमार पुत्र सतिराम निवासी पवनी थाना घोसी जनपद मऊ ।

*पंजीकृत अभियोग–*
1. मु0अ0सं0 393/25 धारा 3 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम थाना घोसी जनपद मऊ।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 बाली मौर्या मय हमराह थाना घोसी जनपद मऊ।