अम्बेडकरनगर :
समाधान दिवस में 443 शिकायतें,मौके पर 41 का निस्तारण।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आलापुर तहसील में कुल 175 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं, अन्य तहसीलों में प्राप्त शिकायतों का विवरण इस प्रकार रहा:जलालपुर: 116 में से 10 का निस्तारण,भीटी: 59 में से 06 का निस्तारण,अकबरपुर: 56 में से 05 का निस्तारणटांडा: 37 में से 05 का निस्तारण,मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को शेष प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।