मऊ :
सड़क सुरक्षा अभियान,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आज 20 अगस्त को यातायात प्रभारी निरीक्षक श्यामशंकर पाण्डेय के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद मऊ केंद्रीय विद्यालय कंधेरी के बच्चो को यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों को पालन करने को लेकर समस्त छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई । हमेशा सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करे ,वाहन हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलाए ,18 वर्ष से कम वा बिना डीएल वाहन न चलाए ,ओवरटेक करते समय सावधानी बरते ,किसी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग / वार्ता न करे,चार पहिया वाहन चलाते समय वा चार पहिया वाहन में सफर करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, दो पहिया वाहन चलाते समय चलाने वाला व्यक्ति एवं पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट अवश्य लगाए हेलमेट लगाते समय हेलमेट का रीबन अवश्य बांधे , सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड ,जैसे आगे तीव्र मोड है ,आगे रेलवे क्रॉसिंग है, आगे रास्ता सकरा है, आगे विद्यालय है , दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है कृपया वहां धीमा चलाए, तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर यथा शीघ्र अस्पताल पहुंचना चाहिए , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि रुपया 5000 गुड सेमीरिटन के रूप में सरकार द्वारा दिया जाता है। सभी बच्चों को उपरोक्त सभी बाते अपने पैरेंट्स वा घर के सदस्यों को बताने वा यातायात नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करने को बताया गया।