लखनऊ :
बंद घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इन्दिरा नगर पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम और क्राइम टीम पूर्वी की संयुक्त पुलिस कार्रवाई करते हुए बंद घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान एवं घटना में प्रयुक्त आटो बरामद किया है।।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किया दिनांक 07/07/2025 को कृष्णा बाबू सराफ पुत्र उमाशंकर सराफ निवासी इंदिरानगर लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया था।
◆इन्दिरा नगर निवासी अंकुर मिश्रा ने
घर के सारे ताले व सेफ का लाकर तोड़कर नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध स्थानीय थाना इन्दिरा नगर मे तहरीर देते सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश मे पुलिस टीमे लगी हुई थी। बुधवार 20 अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर
पिकनिक स्पॉट रोड़ पर खुर्रमनगर जाने वाली सड़क के पास थाना इन्दिरानगर से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात व समान बरामद किया।
गिरफ्तार युवकों का नाम रविन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल मूल पता ग्राम रस्तमपुरवा पोस्ट बस्ती कोतवाली बाराबंकी हाल पता लवकुश नगर नई बस्ती सेक्टर 22 थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र-37 बर्ष ।
2. राजू कश्यप पुत्र श्री सोबरन कश्यप मूल पता ग्राम कुरारा कंचनपुर थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी हाल पता परेठा गली में वेव मॉल के पीछे थाना बिभूतिखण्ड लखनऊ के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।