लखनऊ :
सेल्समैन बचत योजना के नाम पर ग्राहकों को लगाया चुना,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कालोनी में संचालित एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम में कार्यरत सेल्समैन ने कस्टमरों को मासिक बचत योजना का लाभ बता लाखों रुपए जमा करा लिए और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया। शोरूम के मैनेजर ने थाना कृष्णा नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
एलडीए कालोनी में स्थित ओरा शोरूम के मैनेजर अमित द्विवेदी ने बताया कि उनके शोरूम में अभय साहू नामक युवक सेल्समैन के रूप में कार्यरत था जिसने दस ग्राहकों से मासिक बचत योजना के नाम पर 3,51,000 लाख रुपए जमा कराए और ग्राहकों के पैसे लेकर फरार हो गया। आरोप है कि इस घटना की शिकायत उन्होंने कृष्णा नगर पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिसपर शोरूम के मैनेजर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से मामले की शिकायत की है। डीसीपी के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस आरोपित सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।