मऊ :
किसान दिवस पर किसानों ने रखी मांग: मऊ में यूरिया खाद की कालाबाजारी।।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जिले के कृषि भवन में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिले के सभी ब्लॉक से किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। किसानों ने अधिकारियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
विस्तार:
किसानों की प्रमुख शिकायत थी धान की रोपाई हो जाने के बाद यूरिया खाद की बहुत जरूरत पड़ती है किसान यूरिया के लिए समितियां सोसाइटियों पर पहुंच रहे हैं लेकिन लंबी भीड़ होने के कारण प्राइवेट दुकानों का सहारा ले रहे हैं लेकिन दुकान द्वारा द्वारा पैसा अधिक लिया जा रहा है उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर थी। उनका कहना है कि जिले में उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। किसानों को यूरिया के साथ जिंक और सल्फर जबरदस्ती दिया जा रहा है पैसा 400 से चार सौ पचास रुपया लिया जा रहा है प्रगतिशील किसान आशीष राय ने कोपागंज ब्लॉक सटे की एक बंद पड़ी समिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह समिति पिछले 10 वर्षों से बंद है। उसे समिति की सड़क के तरफ से बंदे बाल भी टूटी हुई है जिसमें कुछ लोगों ने अपना सामान रखकर कब्जा जमा लिया है क्या समिति उपेक्षा का शिकार भी है जिससे किसानों को कई किलोमीटर दूर जाकर उर्वरक लाना पड़ता है इसके चालू होने से किसानों को उर्वरक आसानी से मिल सकेगा।
आशीष राय ने हार्वेस्टर से जुड़ी समस्या भी रखी। उन्होंने कहा कि धान और गेहूं की कटाई के दौरान हार्वेस्टर में स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) का उपयोग नहीं किया जाता। इससे किसान फसल अवशेष जलाने को मजबूर होते हैं। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है।
किसानों ने खरीफ सीजन में ढैंचा बीज की आपूर्ति में देरी का मुद्दा भी उठाया। समय पर बीज नहीं मिलने से किसान ढैंचा की बुवाई नहीं कर पाए।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान और जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे