बुधवार, 20 अगस्त 2025

लखनऊ : जालसाज ने पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 62 लाख रुपए की ठगी।||Lucknow: A fraudster duped a person of Rs 62 lakh in the name of setting up a petrol pump.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जालसाज ने पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 62 लाख रुपए की ठगी।
दो टूक : लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी जमीन पर पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा दे संगठित गिरोह ने 62 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने थाना कृष्णा नगर में नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर क्षेत्र चिल्लावाँ निवासी शराफत अली सिद्दीकी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2019 में कृष्णा नगर क्षेत्र के एक होटल में रहीमाबाद थाना बिजनौर निवासी राम नरेश यादव पुत्र स्व० विधाधर ने उसके हरदोई स्थित जमीन पर पेट्रोल पंप लगवाने का भरोसा दिलाया और दिल्ली लेजाकर कौशल किशोर और प्रफुल्ल चन्द्र मोहन मिश्रा से मुलाकात करवाया जिनलोगो ने इण्डियन ऑयल कारपोरेशन पेट्रोल पंप की प्रक्रिया को बताते हुए उससे आवेदन करवाया और भरोसा दिलाया कि मंत्री कोटे से पेट्रोल टंकी लगवा देंगे जिसके एवज में उन्होंने अपने यूनियन बैंक खाते से कई बार में 62,64,500 लाख रुपए इन लोगों के खाते में ट्रांसफर किए और इस दौरान राम नरेश के साथ कई बार दिल्ली आना जाना लगा रहा जिसमें लाखों रुपए खर्च हुए लेकिन उनकी जमीन पर पेट्रोल पंप नहीं लग पाया आरोप है कि अब ये लोग उसके रुपयों को हड़पने के बाद संपर्क भी खत्म कर दिया अपने संग ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से नामजद मामले की शिकायत की है।