लखनऊ :
दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार।।
◆चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना अमीनाबाद क्षेत्र गल्लामंडी फतेहगंज में बनी दुकान से चोरी करने के मामले में पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान तीन युवक समेत चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल और विक्री के मिले नगदी बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्घ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना अमीनाबाद क्षेत्र जंगली गंज निवासी दुकानदार युसुफ की गल्लामंडी फतेहगंज में कपड़े की दुकान है। बीते 18 अगस्त की रात चोरो ने शटर तोड़कर समान चोरी कर ले गए। चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। दुकान दार की तहरीर पर अमीनाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर बुधवार 20 अगस्त को तीन शातिर चोरो गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार शातिर चोरो का नाम व पता
1- पवन कुमार निवासी अस्तबल चारबाग वजीरगंज थाना वजीरगंज लखनऊ।
2. जावेद निवासी सुभाष मोहाल, सदर कैण्ट लखनऊ।
3. आसिफ निवासी पत्थर वाली गली, सुभाष मोहाल सदर कैण्ट ।
तीनो से पूछताछ के उपरांत चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार राजेश गुप्ता को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।