मऊ :
कोपागंज के सामुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार,खुले में शौच करने को मजबूर।
जिम्मेदारों को नहीं दिखाई दे रही गंदगी की हकीकत,बने हुए अंजान।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज खण्ड विकास के जयराम गढ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया गया सामुदायिक शौचालय गंदगी से बजबजा रहा है। बाहर से चकाचक दिखने वाले सामुदायिक शौचालय के भीतर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस शौचालय में फैली गंदगी घर-घर शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी लेकर घूम रहे अफसरों को नहीं दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। इस अभियान पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। प्रत्येक घरों में टॉयलेट के निर्माण के अलावा हर एक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इनके संचालन व रखरखाव के लिए सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रतिमाह ₹6 हजार का भुगतान भी किया जा रहा है।
बाहर से दिखता है बिल्कुल चकाचक, अंदर जाने के बाद पता चलती है इसकी असली हकीकत।
शौचालयों में लटक रहा ताला इन सुविधाओं के बावजूद अधिकतर शौचालयों में या तो ताला लटका हुआ है या फिर वह गंदगी से पटे पड़े हैं। इसकी कोपागंज खण्ड विकास के जयरामगढ में बने सामुदायिक शौचालय को देखकर समझी जा सकती है। बाहर से देखने में तो यह बिल्कुल चकाचक है। लेकिन भीतर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई लाख की लागत से बनाए गए इस शौचालय में भीतर कमरों की फर्श टूटी हुई है। शौचालय का शीट चोक पड़ी है, दरवाजे टूटे हैं और भीतर के कमरों में गंदगी पटी पड़ी है।
