शनिवार, 30 अगस्त 2025

लखनऊ :पीजीआई पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों किया जागरूक।||Lucknow:PGI Police made students aware by running a cyber awareness campaign.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पीजीआई पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों किया जागरूक।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग बाजार फैज कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में थाना पीजीआई साइबर सेल का विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। साइबर जिसमें छात्रों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और जैसे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अभियान में छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, जैसे कि ¹:
- *अनजान लिंक पर क्लिक न करें*: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि इससे आपके डिवाइस में हैकिंग हो सकती है।
ओटीपी और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: अपने ओटीपी और व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें, इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बनी रहेगी।
जिसमें सभी छात्र छात्राओं  को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।