ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर पुलिस ने स्कूटी चोर को दबोचा, अवैध चाकू भी बरामद!!
देव गुर्जर!!
दो टूक: ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त 2025 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश सिंह बघेल पुत्र जयकिशन, निवासी अलीगढ़ और वर्तमान में सेक्टर-05 नोएडा में रहने वाले को जुनपत गोलचक्कर के पास से दबोचा गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 25 अगस्त को थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-08 नोएडा से स्कूटी चोरी की थी। चोरी के बाद स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट UP16BK2257 लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था। इस संबंध में थाना फेस-1 में मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: कैलाश सिंह बघेल पुत्र जयकिशन
- उम्र: 24 वर्ष
- मूल निवासी: ग्राम खुर्द खेड़ा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़
- वर्तमान पता: सेक्टर-05 नोएडा
दर्ज मुकदमे
- मु0अ0सं0- 360/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना फेस-1
- मु0अ0सं0- 502/2025, धारा 317(5)/345(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सूरजपुर
बरामद सामान
- फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की स्कूटी
- 01 अवैध चाकू
सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि चोरी और अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।
