शनिवार, 30 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :सीसीटीएनएस में प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर एसपी को मिला प्रशस्ति पत्र।।||Ambedkar Nagar: SP received a certificate for getting first place in the state in CCTNS.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सीसीटीएनएस में प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर एसपी को मिला प्रशस्ति पत्र।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले की पुलिस ने एक और नई सफलता हासिल की है।तकनीकी सेवाएं मुख्यालय,लखनऊ द्वारा जारी रैंकिंग में जुलाई 2025 माह के लिए अंबेडकरनगर जनपद को पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।यह सम्मान जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन,क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए दिया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) नवीन अरोरा ने प्रशस्ति पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।एडीजी ने अपने प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया कि केशव कुमार द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता से दायित्वों का निर्वहन करते हुए विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहयोग मिलता रहेगा।इस उपलब्धि से अंबेडकरनगर पुलिस का मनोबल बढ़ा है,और जिले के लोगों में भी गर्व की भावना है कि उनकी पुलिस ने प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।