शनिवार, 30 अगस्त 2025

लखनऊ : नवविवाहिता ने ससुराली जनो पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया एफआईआर।।Lucknow : Newlywed woman files FIR against in-laws for dowry harassment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नवविवाहिता ने ससुराली जनो पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया एफआईआर।।
दो टूक : रजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने पति सहित ससुरलीजनों के खिलाफ दस लाख व कार की मांग पूरी न होने पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के अलकनंदा स्टेट, भागीरथी सोसाइटी औरंगाबाद खालसा निवासी रितुल वर्धन पुत्री रघुवीर सिंह के अनुसार उसका विवाह सात माह पूर्व फरवरी में जनपद मिर्जापुर के थाना कोतवाली कटरा निवासी श्रेय सिंह पुत्र सतीश चन्द्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। विवाह दौरान उसके पिता ने अपने सामर्थ्य से बढ़कर उपहार दिए थे लेकिन उसके पति और ससुरालीजन मिले भेट और उपहारों से संतुष्ट नहीं थे और अपने पिता से दस लाख रुपए और कार की मांग पूरा करने को लेकर उसपर दबाव बनाने लगे और प्रताड़ित करना शुरू करा दिए,यहां तक कि उसकी नौकरी भी छुड़ा दिए और घर पर नौकरानी बना डाला यहां तक उसके कमरे से एसी और कुलर भी हटवा दिए जिससे वह बीमार रहने लगे । शादी में उपहार स्वरूप मिले सारे जेवर व कीमती कपड़े अपने पास रख लिए जिसपर उसने अपने मायके वालो को आपबीती बताई तब मायके वाले उसके ससुराल पहुंच मात्र पहने हुए कपड़ो में उसे अपने साथ घर ले आए। पीड़िता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने पति श्रेय सिंह, ससुर सतीश चन्द्र सिंह, सास अनीता सिंह ,मौसी सास नीरा सिंह व मामी सास रीना सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा समेत दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।